क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया का चुनाव : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साधु सिंह ने किया पर्चा दाखिल, समर्थकों संग अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
बार मे आमूलचूल परिवर्तन करने की सोच
बलिया।। क्रिमिनल ऐंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया के चुनाव की सरगर्मिया तेज हो गयी है। बार मे पदाधिकारी बनने के लिये प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का संपर्क अभियान तेज हो गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रणजीत सिंह उर्फ़ साधु सिंह ने शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों संग जिला व सत्र न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओ से अपने लिये समर्थन मांगा।
मिल रहे समर्थन से उत्साहित श्री साधु सिंह ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद सभी के मान सम्मान को बचाने का प्रयास पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। श्री सिंह ने परिसर मे अत्यधिक पुलिस बल की तैनाती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ज़ब हमारा और जुड़िशियरी दोनों का काम न्याय देना और दिलाना है, तो खतरा किस बात का? कहा कि कुछ वर्षो मे जो नैतिक गिरावट आयी है, यह उसी का परिणाम है।कहा कि मै इस स्थिति मे सुधार करने का प्रयास करूँगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता राम शरीक राम ने श्री साधु सिंह को समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग बार मे आमूलचूल परिवर्तन करना चाहते है। कहा कि हमारे अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ़ साधु सिंह ही है।
सुनिये अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रणजीत सिंह उर्फ़ साधु सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता राम शरीक राम ने क्या कहा? ----