सीपी सिंह ने भी भरा क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिये पर्चा
बलिया।। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिये सीपी सिंह ने आज पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिला के बाद श्री सिंह ने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर अधिवक्ताओं से अपने लिये समर्थन मांगा।
पूर्व महामंत्री अविरल कुमार ओझा ने सीपी सिंह का समर्थन करते हुए विश्वास जताया कि सामाजिक कार्यों और अधिवक्ताओं के हितों के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले सीपी सिंह एक अच्छे अध्यक्ष साबित होंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता ह्रदय नारायण सिंह ने कहा कि सीपी सिंह अच्छे व्यक्ति है। ये अब तक हुए अन्य अध्यक्ष गणों से बेहतर साबित होंगे। वादकारियों को न्याय मिलने मे देर के लिये श्री सिंह प्रशासनिक न्यायाधीश की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिये यह आवश्यक है कि सभी कोर्ट मे न्यायाधीशों की नियुक्त माननीय उच्च न्यायालय ध्यान दे।
सुनिये सीपी सिंह, अविरल कुमार ओझा और ह्रदय नारायण ने क्या कहा ------