अब यूपी बोर्ड मे अंक बढ़वाने के नाम पे साइबर ठगी, हो जाये होशियार
लखनऊ।।
यूपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के परीक्षार्थियों को प्रलोभन
फोन करके नंबर बढ़वाने, पास करवाने का लालच
अभिभावकों से धन की मांग कर रहे साइबर ठग
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभिभावकों को किया सतर्क
फर्जी साइबर ठग और फ्रॉड कॉल के झांसे में ना आए
साइबर ठगों के खिलाफ विभाग ने दर्ज कराई है फिर
फोन कॉल आने पर DIOS को दें जानकारी-सचिव.