Breaking News

शनिवार व रविवार को लखनऊ मे कराटे की प्रतियोगिता मे जलवा बिखेरेंगे बलिया के 26 खिलाड़ी




बलिया।।कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित कैडेट,जूनियर अंडर 21 व सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया गया है। 20 से 21 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में जनपद बलिया के कुल 26 सदस्यीय टीम प्रतिभाग हेतु शुक्रवार को लखनऊ पहुंच चुकी है।स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा के अलावे द होराइजन स्कूल के बालिका कराटे प्रशिक्षक गरीमा सिंह कोच के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी ।

 



 

प्रतिभागी खिलाड़ियों का नाम निम्न है ---

 कैडेट वर्ग में:- आयुष सिंह अनुराग कुमार, तनय आनंद, हनी सोनी,अभय प्रताप, श्रेया गुप्ता,सृष्टि सिंह, आरजू

जूनियर वर्ग में:- आदर्श तिवारी , करन सिंह, मधुकर, करण कुमार, जय प्रकाश वर्मा, आदित्य यादव

सीनियर वर्ग में:- गरिमा सिंह, ज्योत्षना  यादव ,युवराज सिंह यादव, अमित वर्मा, कमलेश, अखिलेश वर्मा, नीरज कुशवाहा, कृष्ण जी सिंह प्रतिभाग करेंगे।यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति ने दी।