Breaking News

दुबहड़ सीएचसी किराया घोटाला का जिन्न फिर आया बाहर : शासन ने सीएमओ की बजाय डीएम से मांगी रिपोर्ट






मधुसूदन सिंह

बलिया।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ में फर्जी सेंटरों के किराया के नाम पर लगभग 11 लाख का घोटाला, का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। इसकी शिकायत करने वाली संगिनी रानी की सीएम योगी से चौथी बार  पिछले दिनो मिलकर घोटाला करने वालों पर कार्यवाही की मांग के बाद शासन ने जिलाधिकारी बलिया से आरोपियों पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गयी है। यह रिपोर्ट 27 मार्च के पहले देनी है।


बता दे कि शिकायत करने वाली रानी, सीएम योगी से पहले भी तीन बार मिलकर इस घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को मुख्यमंत्री को सौपी थीं। शासन से प्रत्येक मुलाक़ात के बाद सीएमओ बलिया से कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी जाती रही और सीएमओ बलिया गोलमोल जबाब देकर शासन में रिपोर्ट भेजते रहे।लेकिन ज़ब शासन ने देखा कि सीएमओ बलिया किसी भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही से बचते रहे।जबकि सूत्रों की माने तो जांच कमेटी ने घोटाला में जितनी रकम का घोटाला किया गया है, उतनी रकम की रिकवरी के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की है। एमओआईसी का जहां स्थानांतरण कर दिये, वही बीपीएम और अन्य पर कार्यवाही करने से बचते दिखे। यही कारण कि अबकी बार शासन ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।