प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय बना उप विजेता
डा सुनील कुमार ओझा
आजमगढ़।। भारत स्काउट और गाइड उतर प्रदेश 30 वें प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम, दिगम्बर जैन पीजी कालेज बड़ौत बागपत में दिनांक 11,12,13, मार्च 2024 को महाराजा सुहेल देव राज्य विश्व विद्यालय आजमगढ़ का नेतृत्व ऋषि राम नरेश कृषक पीजी कालेज मोलना पुर दुबारी मऊ ने तीन दिन तक चलने वाली कुल 20 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए ऑल ओवर प्रादेशिक उप विजेता बना। समागम का नेतृत्व श्री हीरालाल यादव प्रादेशिक संगठन कमिश्नर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समागम का कुशल संचालन श्री नौशाद अली सिद्दकी मंडल आजमगढ़ व श्री मयंक शर्मा मेरठ ने किया । समागम का अभिलेख श्री अखिलेश चौहान मऊ ने तैयार किया।
*महा राजा सुहेल देव राज्य विश्व विद्यालय आजमगढ़ के प्रदेश में, उप विजेता बनने पर टीम के नेतृत्व कर्ता डा घनश्याम दुबे डीसी एसके पीजी कॉलेज मऊ को इतने कम समय में विश्व विद्यालय का समागम कराकर प्रदेश का उप विजेता बनने तक के सफर की सफलता का श्रेय डा दुबे के साथ रोवर्स प्रभारी डा रामश्रय यादव, रेंजर प्रभारी डा संगीत यादव ट्रेनर श्री अजय यादव, श्री सदाम को कुलपति प्रो प्रदीप कुमार शर्मा जी, कुल सचिव श्री विशेश्वर प्रसाद, मुख्या आयुक्त प्रो प्रेमचंद यादव, रोवर आयुक्त प्रो विजय कुमार राय, रेंजर आयुक्त प्रो शुचिता श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो शर्वेश पांडेय, डा पंकज सिंह , डा वीरेंद्र कुमार दुबे, डा अखिलेश चंद, डा देवेंद्र कुमार पांडेय, डा शफीउजजमा एल टी रोवर डा योगेश सिंह, डा शशांक पांडेय, डा जगदम्बा दुबे, डी ओ सी आजमगढ़, अवधेश यादव, डा प्रदीप कुमार राय, पूर्व संयोजक प्रो सर्वा नंद पांडेय, डा शशि कुमार मिश्र, डा अमर नाथ यादव, श्री डी सी यादव, डा एस एन चौबे, डा जितेंद्र नूर, डा रामबदन यादव, डा प्रवेश सिंह, डा केडी उपाध्याय, डा अजीत प्रताप सिंह, श्री बिपिन शर्मा ,श्री प्रांशु प्रताप सिंह ,श्री धर्मेंद्र पांडेय, श्री भूपेंद्र पांडेय ,श्री पन्ने लाल डा अविनाश राय, अंकित ,सुनीता, डा अमरेश पाठक, डा अखिलेश तिवारी अमित सिंह आबीदि ने बधाई और शुभकामना संदेश दिया। इस आशय की सूचना सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट श्री नौशाद अली सिद्दकी ने दी और बताया कि पहली बार सुहेल देव राज्य विश्व विद्यालय रोवर रेंजर समागम में प्रतिभाग किया और उप विजेता बना जिसका सारा श्रेय कुलपति जी के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।