शोतोकान कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष बने डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा
बलिया।। शोतोकान कराटे एसोसिएशन की वार्षिक बैठक दिनांक 4 फ़रवरी दिन रविवार 2024 को सनबीम स्कूल अगरसांडा बलिया में सम्पन्न हुई । इस बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन किया गया। संरक्षक के रूप में प्रमोद सराफ,अध्यक्ष डॉ0 कुंवर अरुण सिंह( डायरेक्टर सनबीम स्कूल अगरसंडा ) उपाध्यक्ष कृष्णमोहन यादव,(खेल प्रशिक्षक द होराइजन)कोषाध्यक्ष सुमित पाठक, महासचिव एल बी रावत, संयुक्त सचिव कमल यादव, वारिशअली, अर्जुन पाण्डेय, लिगल एडवाइजर एडवोकेट प्रदीप गुप्ता, मिडिया प्रभारी शशिकांत ओझा तथा सदस्य प्रीतम वर्मा, सुनील यादव, निक्की यादव, करन सिंह, आदर्श तिवारी, हनी सोनी को बनाया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ0 कुंवर अरुण सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै तन -मन धन से संस्था को आगे बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्पित हूँ। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी बालक बालिका हो, अगर पढ़ाई और खेल में धन बाधित हो रहा है तो उनको अपने विद्यालय में पढ़ाने और खेलाने के लिए तैयार हूँ। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव एल बी रावत ने किया।