अवैध असलहा व कारतूस संग हिस्ट्रीशीटर को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। नगरा पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक विकास यादव मय हमराह तड़के गश्त पर निकले थे कि मुखबीर से सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर रंजीत कुमार निवासी चचयां थाना नगरा, सिकंदरपुर मार्ग पर ढेकवारी मोड़ पर ब्रम्ह बाबा के स्थान के पास मौजुद है और कही जानें के फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ।पुलिस हिस्ट्रीशीटर को थाने ले आई और आर्म्स एक्ट का मुक़दमा दर्ज कर चालान कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नगरा, रसड़ा व बासडीह थाने में विभिन्न अपराधो से सम्बन्धित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।