स्टेनो को जातिसूचक शब्दों से अपशब्द कहना डीडीओ को पड़ा महंगा, मुख्यालय से हुए संबद्ध
बलिया।। अपने दलित स्टेनो गौरी शंकर राम को जातिसूचक शब्दों और अपशब्दों से आहत करना जिला विकास अधिकारी बलिया राजित राम मिश्रा को भारी पड़ गया है। शासन ने इस बात का संज्ञान लेते हुए इनको तत्काल प्रभाव से ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
बता दे कि तीन दिन पहले अपने कार्यालय में श्री मिश्र द्वारा अपने स्टेनो गौरीशंकर राम को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह वही बेहोश हो गये। आनन फानन में विकास भवन के कर्मचारियों ने श्री राम को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के बाद गौरीशंकर राम की जान बची। अस्पताल में ही श्री राम ने मीडिया को दिये बयान में डीडीओ श्री मिश्र पर गंभीर आरोप लगाया था।