सुप्रसिद्ध ग़ज़ल व भजन गायक विजय प्रकाश पाण्डेय को मिली विद्या वाचस्पति की उपाधि
बलिया।। जनपद के सवरूबांध निवासी ग़ज़ल एवं भजन गायक विजय प्रकाश पाण्डेय को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के अकादमिक परिषद द्वारा गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान पांच नवंबर 2023 को भागलपुर में विश्वविद्यालय द्वारा देश के प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। लगभग बीस वर्षों से संगीत साधना में कार्यरत विजय प्रकाश पाण्डेय पेशे से संगीत प्रशिक्षक हैं । संगीत के क्षेत्र में दर्जनों संस्थाओं से सम्मानित विजय प्रकाश पाण्डेय एक कुशल गायक के साथ संगीत निर्देशक भी हैं । संकल्प संस्था से जुड़कर इन्होंने कई नाटकों में संगीत दिया है। इनके इस शानदार सफलता पर जनपद के साहित्यकारों और कलाकारों में अपार हर्ष है।