Breaking News

ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षुओ को दिये गये ड्राइंग शीट रखने व कलर भरने के टिप्स





बलिया।।राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. लखनऊ की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में चल रही है। इस चित्रकला कार्यशाला में 10 वर्ष से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण के पश्चात राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।






 ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन बच्चों को ड्राइंग का सिद्धांत के अंतर्गत किसी वस्तु को किस तरह से ड्राइंग शीट पर निरूपित करते हैं तथा ड्राइंग एवं स्केच पूर्ण होने के बाद किस प्रकार उसमें कलर भरते हैं,के टिप्स दिया गया और अभ्यास कराया गया। इस प्रशिक्षण में विशेष रुप से कक्षा 10 एवं 12 तथा बी. एफ.ए. प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।



 इस कार्यशाला में हर्ष मिश्रा, नव्या सिंह,याशिका तिवारी, अनन्या सिंह, ख्वाहिश, ऐमन  खान, आदित्य सिंह,विधि प्रताप सिंह, अंश यादव, मौसम कुमार, आदित्य यादव,अभिजन चौबे, आलिया विश्वकर्मा,उत्कर्ष शर्मा, साक्षी, सोनाक्षी, अर्षिता प्रकाश गुप्ता,अरुनी प्रकाश गुप्ता,अद्वित आनंद,आर्य मिश्रा, जान्हवी वर्मा, श्रेयसी कुमार वर्मा, सिद्दी वर्मा, उत्सव प्रताप सिंह इत्यादि छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।