Breaking News

नहीं रुक रहा नरही थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन, स्थानीय पुलिस बनी मुकदर्शक

 




बलिया।। हमेशा चर्चाओं के केंद्र बिंदु में नरही पुलिस किसी न किसी रूप में आ ही जाती है। कभी बक्सर को जोड़ने वाले गंगा पुल के माध्यम से गो वंशीय पशुओं की तस्करी का मामला हो, नदी के रास्ते अवैध रूप से बिहार में शराब की तस्करी का मामला, इसकी पहचान हुआ करता था। लेकिन अब यह थाना क्षेत्र अवैध रूप से सफ़ेद बालू के खनन के लिये विख्यात हो चूका है। शाम होते ही पलिया खास बड़का खेत हो या गंगा नदी किनारे का दूसरा गांव, मशीनों के सहारे अवैध रूप से बालू का खनन शुरू हो जाता है।








इस कार्य में दो से तीन दर्जन तक ट्रेक्टर लगाये जाते है। ट्रैक्टर ट्रालियों के सहारे ही सड़क मार्ग से इनको भेजा जाता है लेकिन कभी कभी ही पुलिस किसी ट्राली को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने काम करती है। जबकि दर्जनों ट्रैक्टरो से रोज यह दुलाई होती है। बलिया में खनन विभाग तो जैसे है ही नही या कुम्भकर्णी निद्रा में सोया रहता है। आप नीचे के वीडियो को देखिये जो शनिवार को हो रहे खनन का है। पलिया खास बड़काखेत में हो रहे खनन के इस वीडियो के देखने के बाद अवैध खनन कर रहे माफिया को किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न दिखाना यह साबित करने के लिये काफी है कि ये प्रशासनिक कार्यवाही नही होंगी, इसके प्रति आश्वस्त है। या यूं कहे कि इन लोगों ने चाहे खनन विभाग हो या पुलिस हो, सब से सेटिंग कर ली है?