Breaking News

बोले रविशंकर सिंह पप्पू : नाम के अनुरूप हो चन्द्रशेखर हाफ मैराथन सद्भावना दौड़



बलिया।। आगामी 19अप्रैल को आयोजित चन्द्रशेखर हाफ मैराथन सद्भावना दौड़ नाम अनुरुप हो, ऐसी तैयारी होनी चाहिए। श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी के पास आने वाले लोगों के खाने पीने और आवासीय व्यवस्था का विरोध ख्याल रखते थे इसलिए उनकी स्मृति में आयोजित सद्भावना दौड़ कार्यक्रम में बलिया में आने वाले सभी प्रतिभागियों के आवास का प्रबंध उत्तम कर लिया जाय। शारदा आटोमोबाइल्स पटपर (पचखोरा) से शुरू होकर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक के मैराथन पथ पर खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो ।यह बातें समिति के सह संरक्षक एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू भैया ने कासिम बाजार स्थित आवास पर आयोजित राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक में कहीं। 









उन्होंने कहा कि बाबा चंद्रशेखर जी की स्मृति में आयोजित होने वाला हाफ मैराथन देश विदेश में अपना स्थान रखता है। इसलिए सारी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।बैठक में सचिव उपेन्द्र सिंह ने बताया कि हाफ मैराथन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सभी सदस्यों को जिम्मेदारी बांटकर आयोजन को सफल बनाया जायेगा। बैठक में तेजा सिंह, अजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह,मनोज शर्मा, अनिल सिंह, उमेश सिंह, अमित बघेल सम्राट कुंवर आदि उपस्थित रहे।