Breaking News

UP CM योगी का बड़ा निर्देश, नकल की तो लगेगा NSA



UP CM योगी का बड़ा निर्देश, नकल की तो लगेगा NSA 

लखनऊ।।

प्रदेश में 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं


CM योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए दिए कड़े निर्देश


पहली बार सीएम ने नकल करने पर पकड़े जाने पर NSA की कार्रवाई के दिये निर्देश




58 लाख 85 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन


इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है


इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामि हैं


वहीं एग्जाम के लिए प्रदेश में 8 हजार सात सौ 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 540 राजकीय, 3523 सवित्त और 4690 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं...