Breaking News

नाराज महिलाओ ने नगर में डीएम की निकाली शव यात्रा : कलेक्ट्रेट में फूंका पुतला


 




नि: शुल्क शिक्षा में पार्दर्शिता लाए विभाग

रोकी गई छात्रवृत्ति एवं विद्यालयों की शुल्क प्रतिपूर्ति का करें भुगतान

बलिया।। प्रदेश में दम तोड़ रही नि: शुल्क शिक्षा का लाभ पिछले चार सालों से गरीब छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। इनकी रोकी गई छात्रवृत्ति और विद्यालयों की फीस प्रतिपूर्ति को लेकर शुक्रवार को शहीद चौक से एक शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अभिभावकों/ महिलाओं ने डीएम का पुतला फूंका। इन मांगों को लेकर बीते छह फरवरी 2023 से आरटीआई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज राय हंस ने शहीद चौक में क्रमिक अनशन जारी रखा है। क्रमिक अनशन कर रहे लोगों की बात न सुनने एवं मांगें पूरी न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने डीएम सौम्या अग्रवाल की शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट में पुतला फूंका।







जिला मुख्यालय पर नि:शुल्क शिक्षा में अनियमितता को लेकर शहीद चौक में चल रहे क्रमिक अनशन के दौरान बीते बुधवार को आक्रोशित अभिभावकों, अधिवक्ताओं एवं महिलाओं ने शहर में शव यात्रा निकालकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और परिसर में उसका अंतिम संस्कार किया। बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग की तंद्रा नहीं टूटी। इससे नाराज होकर अधिवक्ता, अभिभावक एवं आम जनता ने शुक्रवार को एक बार फिर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।