Breaking News

गीतकार स्व0 रमेश रंजन मिश्र की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित



हरदोई।।संस्कार भारती हरदोई के तत्वाधान में गीतकार स्व0 रमेश रंजन मिश्र की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि सुरेश पाल सिंह 'सोम' ने की , विशिष्ट अतिथि श्रवण मिश्र 'राही' एवं संचालन जिला अध्यक्ष करुणेश दीक्षित के द्वारा  किया गया।  कार्यक्रम संयोजक सतीश शुक्ला ने स्व0 रमेश रंजन मिश्र की साहित्य जगत की उपलब्धि बताते हुए कहा कि वह सरल व्यक्तित्व के साथ-साथ स्वाभिमान की मूर्ति, बड़ों का सम्मान और छोटे भाइयों को स्नेह देकर केवल साहित्य जगत में ही नहीं वरन पल्लवित पुष्पित करने का कार्य करते थे। जिसके लिए हम सब आज उनके कृतज्ञ है।


उपाध्यक्ष अभिनव दीक्षित ने "पुष्प उन पर ही चढ़े हैं कंटको पर जो चले हैं" पढ़कर भावसुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष संस्कार भारती  करुणेश दीक्षित 'सरल' ने " नैनो ने जितने भी भेद छुपाए हैं, कवि के अधरों ने ज्यों के त्यों गाए हैं" गीत पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। वही ओज के कवि राजेश बाबू अवस्थी ने '" निवारण हो नहीं पाता अगर कारण नहीं होता, हमारा बल पराक्रम यदि असाधारण नहीं होता" पढ़कर सदन को तालियों से गुंजायमान कर दिया। गीतकार राजकुमार सिंह ने " मैं जिंदगी का दर्द भुलाता चला गया, हर कष्ट को गले से लगाता चला गया" गीत पढ़कर माहौल बनाया।



युवा शायर वैभव शुक्ल ने "सोने के महलों में घुटकर नादान घरौंदे टूट गए , गैरों से नाता जोड़ा है सब अपने हमसे रूठ गए" शायरी पढ़ी। गीतकार धीरज चित्रांश ने " पत्थरों पर दिल बनाकर, गीत दिल गा रहा हूं" गीत गाकर वाहवाही लूटी। उपाध्यक्ष संस्कार भारती अभिनव दीक्षित में "ऐसे प्रण का क्या पालन है जिसमें धर्म चला जाए" समसामयिक कविता पढ़कर प्रकाश डाला। कवियत्री अलका गुप्ता "अलकाकृति" ने "प्रीत की जो बात दिल मे कहने दीजिये,नफरतों को आंसुओं में बहने दीजिये " गीत पढ़कर समां बांधा। वरिष्ठ कवि सुरेश पाल सिंह 'सोम' ने "यूँ ही तुम तीर दिल मे चुभोते रहो, मैं मधुर गीत तुमको सुनाता रहूँ तुम मुझे देख आंखे तरेरा करो मैं तुम्हें देख कर मुस्कुराता रहूँ" गीत पढ़कर शृद्धाजंलि दी। शायर श्रवण मिश्र राही ने "आज फिर मुझको उनकी याद आई जो मुझे दिल से प्यार करते थे।बड़ी शिद्दत बड़ी खामोशी से याद जो बेसुमार करते थे " पढ़कर समां बांधा।






 व्यंगकार कवि सतीश शुक्ल जी ने "भूंखे पेट कटोरा ले के दर दर घूमो का ठीक लगे। पाक मिलाकर भारत मे फिर दण्डई पेलउ वादा है।" पढ़कर व्यंग किया।" इसी बीच जिलाध्यक्ष करुणेश दीक्षित 'सरल' द्वारा अलका गुप्ता को संस्कार भारती का अस्थायी मीडिया प्रभारी नियुक्त गया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष अभिनव दीक्षित ने आभार व्यक्त किया। अंत मे  सभी के द्वारा स्मृति शेष गीतकार स्व0 रमेश रंजन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व  मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई।