Breaking News

गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार में श्रीराम दरबार की मूर्तियों को किया गया खंडित, चौकी प्रभारी को दी गयी तहरीर



बलिया।। गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव में एक युवक द्वारा मंदिर में लगभग 100 वर्षो से स्थापित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मूर्तियों को खंडित किये जाने की खबर है। ग्रामीणों द्वारा बाद में युवक को बांध कर रखने की खबर है। मंदिर की स्थापना करने वाले परिवार के शिवजी प्रसाद ने स्थानीय ताखा चौकी इंचार्ज को आरोपी युवक और उसको शह देने वाले परिजनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।



अपनी शिकायत में शिवजी प्रसाद पुत्र स्व० विन्देश्वरी प्रसाद, ग्राम व पो० असनवार, - थाना गडवार, जिला बलिया  ने कहा है कि मेरे पूर्वजो द्वारा निर्मित सैकड़ो साल प्राचीन भगवान - शिव व श्रीराम जी का मन्दिर हमारे ग्राम असनवार में स्थापित है। जिसमे हमारे आराध्य देवता श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी की मूर्तिया सदियों से स्थापित है, जिनकी पूजा अर्चना हेतु ग्रामवासियों के लिए मन्दिर सदैव सुबह से शाम तक खुला रहता है।  आज दिनांक 16/02/2023 दिन गुरुवार शाम लगभग 6 बजे के करीब हमारे गाँव के ही आयुष वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा ग्राम व पो० असनवार द्वारा उपरोक्त समस्त हमारे आराध्य भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त - करके खण्डित खण्डित कर दिया गया है,जिसके प्रत्यक्षदर्शी हमारे गाँव के संजय कुमार वर्मा पुत्र सूर्यदेव वर्मा,मुक्तेश्वर चौबे व अन्य 20 अज्ञात ग्रामवासी लोग है।








कहा है कि उक्त घटना से समस्त गाँव मे भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। इस लिये मौके वारदात पर चलकर देखकर उपरोक्त दोषी आयुष वर्मा तथा उनके सह देने वाले समस्त परिवार पर कानूनी कार्यवाही करते हुये क्षतिग्रस्त मूर्ति को यथाशीघ्र निर्माण कर स्थापित करने की कृपा प्रदान करें।

बताया जा रहा है कि आयुष वर्मा और इसका परिवार बौद्ध धर्म को मानता है। गांव में लोग इस घटना को स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राम चरित मानस के खिलाफ छेड़ी गयी जंग से जोड़कर भी देख रहे है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। कहा कि जल्द ही खंडित मूर्तियों की जगह दूसरी मूर्तियों को स्थापित कराकर पूजा पाठ शुरू करा दिया जायेगा। कहा कि गांव में शांति व्यवस्था क़ायम रहे इसके लिये पुलिस निगाह लगाये हुए है।