Breaking News

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पचखोरा (रतसड़) का सी0डी0ओ0 ने किया निरीक्षण



बलिया।।जनसमुदाय को उनके घर के समीप गुणवत्तापरक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से उपकेन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्री को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के रूप में सुदृढ़ किया जा रहा है। उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर की तैनाती की गयी है, जो ग्रामीणजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है।


विकास खण्ड गड़वार के उपकेन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पचखोराकला का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित सी०एच०ओ० कु० दीपिका पन्त से हेल्व एण्ड वेलनेस सेण्टर द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली। प्रमुख रूप से गैरसंचारी रोग की स्क्रीनिंग जिसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं व पुरुषों के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु आशाओं द्वारा सी बैंक फार्म भराया जा रहा है। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर तथा तीन प्रकार के कैंसर (ओरल, सर्वाइकल एवं बेस्ट) की प्रारम्भिक जांच उपचार एवं संदर्भन किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं प्रसव पूर्व सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। सी०एच०ओ० दीपिका पन्त द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे ओ०पी०डी० ईसजीवनी एन०सी०डी०, दवा वितरण आदि से सम्बन्धित अद्यतन अभिलेख अवलोकन हेतु प्रस्तुत किये गये, जो काफी सराहनीय रहा।









उपस्थित आशाओं से फेमिली फोल्डर जिसमें सी बैंक फार्म भरने की जानकारी ली। सी बैंक फार्म भरने हेतु निर्धारित धनराशि का आशाओं के लिए भुगतान किया जाना लम्बित पाया गया, जिस पर डी०पी०एम० को निर्देशित किया गया कि उक्त भुगतान यथाशीघ्र कराये तथा इनके भुगतान पूर्ण होने पर ही बलाक लेखा प्रबन्धक के मानदेय का भुगतान किया जाय। इसके साथ ही आशाओं को एन०सी०डी० एप्प पर रिपोर्टिंग हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाय। उपकेन्द्र पर प्रसव बढ़ाये जाने के लिए ए०एन०एम० श्रीमती रीना देवी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डा० आर०बी० यादव ग्राम प्रधान श्री संजय कन्नोजिया उपस्थित थे।