Breaking News

सनबीम स्कूल बलिया को मिला ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 , भारत के सीबीएसई के टाॅप स्कूल रैंकिंग में हुआ शुमार



बलिया।।सनबीम स्कूल बलिया, अपने अनवरत  उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण आज सीबीएसई के टाॅप 500 स्कूलों की रैंकिंग में शामिल हो, जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी विकसित सोच और बेहतरीन शिक्षण प्रणाली का उदाहरण पेश किया है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तथा उनका उज्जवल भविष्य ही विघालय का प्रमुख लक्ष्य रहा है और विद्यालय सदैव इसके लिए प्रयत्नशील रहता है। विद्यालय में शिक्षण के साथ ही साथ विद्यार्थियों को जीवन के सभी आवश्यक कौशल भी सिखाया जाता है उन्हें शिक्षण, खेलकूद, कला-संगीत आदि में प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें भविष्य में सही दिशा प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाता है।




विद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह पुरस्कार भारत के शीर्ष 500 स्कूलों को शिक्षण और सीखाने के कौशल में विकसित प्रवृत्तियों और तकनीकी शिक्षण की उपादेयता में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष *"ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड"*  द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। जिससे एक नए युग की शिक्षा का निर्माण हो सके। ब्रेनफीड का उद्देश्य उन सभी हितकारकों को एक साथ लाना है जो इस परिवर्तन में योगदान देने में एक अनूठी भूमिका निभा रहे हैं। पुरस्कार प्राप्ति की घोषणा सुनकर समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय, सचिव श्री अरूण कुमार सिंह ने  बधाई देते हुए इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया। 






विद्यालय के निदेशक डॉ कुँवर अरूण सिंह ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि - यदि इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो हर असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है। विद्यालय सदैव ही यह प्रयत्न करता रहता है कि विद्यार्थियों को जीवन की हर प्रयोगशाला में सफल होने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। हमारे विघार्थियों के साथ ही हमारे शिक्षक भी अपने समन्वय व सहयोग का परिचय देते हुए पूरी निष्ठा से मुस्तैद है और यह सफलता भी हमारे शिक्षको के संगठित प्रयास का प्रतिफल है। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि  यह सफलता किसी एक की नहीं अपितु संपूर्ण विद्यालय की सफलता है।