Breaking News

ददरी मेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थो पर लगी हुई है जांच दल की निगाहें,16 दुकानों का हुआ निरीक्षण




बलिया।। ददरी मेला में सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम व प्रवर्तन कार्यवाही करने के सहायक आयुक्त खाद्य  (खाद्य) द्वितीय  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने जांच दल का गठन किया है। जिसमे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार व प्रेम कुमार यादव है। जांच दल ददरी मेला में  16 से 18 नवम्बर तक खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अर्न्तगत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही एवं नमूना संकलन करने करेंगे।







सहायक आयुक्त खाद्य  (खाद्य) द्वितीय श्री मिश्र के निर्देश पर जांच दल ने गुरुवार को ददरी मेला में ददरी मेला में  16 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने  तथा साफ सफाई रखने, खाद्य पदार्थ खुले में न बेचने के प्रति जागरूक किया गया।