Breaking News

रणजीत मिश्रा को मिली ग्रापए के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी



बलिया।। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरोचीफ हरिनारायण उर्फ़ रणजीत मिश्र को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। इस आशय का पत्र संगठन के प्रदेश महासचिव महेंद्र नाथ सिंह ने जारी किया है। जिसकी जानकारी होने पर बलिया मे संगठन से जुड़े पत्रकारों में भारी हर्ष व्याप्त हो गया है।




इस संबंध में पूर्व तहसील अध्यक्ष अरविन्द कुमार तिवारी सहित रसड़ा इकाई के पत्रकारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके कुशल कार्य संपादन की कामना की है । इस बाबत संगठन के पत्रकारों का कहना है कि रणजीत मिश्र को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। वहीं अपने को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर रणजीत मिश्र ने बताया कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।