Breaking News

महिला शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे बीएसए से मिला प्रतिनिधि मण्डल, बीएसए को सौपा ज्ञापन



बलिया।। सोमवार को महिला शिक्षक संघ बलिया की जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पांडेय और संगठन की जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी की पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मनीराम सिंह को दस सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षिकाओ के साथ होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

सौपे गये ज्ञापन के मुख्य बिंदु -

1. बी.एल.ओ से संबंधित समस्या

2.महिला शिक्षिकाओं के सी.सी. एल.,मेडिकल,मैटरनिटी लीव संबंधी समस्या को दूर करना

3. शिक्षा मित्र ,अनुदेशक बहनों का मानदेय समय से निर्गत कराने संबंधी

4.रसोइयों का मानदेय समय से मिले और बकाया मानदेय संबंधी

5.महिलाओं के शोषण और प्रताड़ना को रोकना

इसके अलावा अन्य समस्या भी रखी गई।





ज्ञापन लेने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल क साथ बैठक करके समस्याओं को समझा । उन्होंने सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही संघ ने सोहाव ब्लॉक की महिला शिक्षिका माया देवी की मदद कर उनको मानसिक तनाव से मुक्त किया।

बैठक में जिला महामंत्री सिंपल चौरसिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेता सिंह , जिला उपाध्यक्ष मंदाकिनी द्विवेदी,रमिता ठाकुर ,सुमन चतुर्वेदी , जिला मंत्री विभा सिंह, माया राय मीरा देवी,कु० रीता ब्लॉक अध्यक्ष किरन भारती,नीनू गौतम,अन्नू सिंह, उपाध्यक्ष संध्या पांडेय , लक्ष्मी चौधरी ,सरोज सिंह ब्लॉक महामंत्री गीता उपाध्याय ,संगठन मंत्री रंजीता सिंह ,कोषाध्यक्ष सावित्री यादव की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।