Breaking News

अब आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों मे फैला सोशल मीडिया मे रील बनाने का रोग, रील हुए वायरल



लखनऊ।। सोशल मीडिया मे वर्दी पहनकर हिंदी व भोजपुरी गानों और डायलॉग पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का रोग पुलिस विभाग के निचले स्तर के कार्मिको मे फैला था और इसके लिए उच्चधिकारीयों द्वारा मामला संज्ञान मे आते ही ऐसे कार्मिको के खिलाफ अनुशासनत्मक कार्यवाही भी की गयी है। लेकिन बड़ी समस्या यह पैदा हो गयी है कि इसको रोकने की जिम्मेदारी जिनके ऊपर थी, उनमे भी यह रोग फ़ैल गया है।

एक आईपीएस मैडम का, सोशल मीडिया में रील बनाते वीडियो, मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, वाला खूब वायरल हो रहा है। अब देखना है कि इस मैडम के खिलाफ विभाग क्या कार्यवाही करता है।



वही महाराजगंज के सीओ साहब का भी नाम इस मे जुड़ गया है।'अब" CO साहब को पर भी रील बनाने का नशा चढ़ गया है।

CO सुनील दत्त दुबे का वायरल वीडियो देखिये ---



सबसे बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया पर रील बनाकर सीओ साहब पोस्ट करते हैं।महाराजगंज के निचलौल सर्किल में सीओ साहब तैनात बताये जा रहे हैं।कई गानों पर सीओ सुनील दत्त दुबे का वीडियो वायरल हुआ बताया जा रहा है ।