समाजसेवी ने मनाया जनकल्याण-कारी दिवस के रूप में अपना जन्मदिवस
रसड़ा बलिया।।शिक्षा जागरुकता हेतु भारत नौजवान क्रांति सभा (गैर राजनीतिक) संगठन के संयोजक जावेद अंसारी जाम ने रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा जाम, खड़सरा, सुल्तानपुर, रजमलपुर, चन्द्रवार, पचवार, छितौनी, अठिलापुरा व पलानी सहित दर्जनों ग्राम सभाओं में ग्रामीण बच्चों हेतु शिक्षा जागरुकता के क्षेत्र में कॉपी-पेन व चॉकलेट, गरीब, असहाय व सर्वसमाज के बच्चों को जनरल नॉलेज, अंग्रेजी ग्रामर बुक , उर्दू, हिंदी सहित कॉपी पेन करीब दो हजार बच्चों में बाट कर अपना जन्मदिवस जनकल्याण-कारी दिवस के रूप में मनाया ।
अपने उद्बोधन में श्री जावेद जाम ने कहा कि आज कुछ लोग अपना पैसा व्यर्थ खर्च कर दे रहे है जिससे समाज को कुछ नही मिलता परन्तु उसी पैसे को अगर समाजिक कार्यो में लगाया जाये तो समाज मे एक अच्छा सन्देश जायेगा व लोगो की मदद भी होगी । गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा के संरक्षक डॉ. बब्बन राम ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 6 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनता के मुद्दे पर कार्य करते आ रही है और आगे भी ऐसे ही सतत करते रहेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्यकांत यादव, आदित्य सिंह चौहान, गुरुदयाल गौतम, आसमोहम्मद, पिंटू अंसारी, पुष्कर, अमित मशिह, आरिफ अहमद, शामू साहनी, अवधेश राजभर, लक्ष्मण सिंह, संदीप सिंह, नियाज़, श्रवण यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।




.jpg)



