Breaking News

योगी सरकार 2.0 : 100 दिन सरकार के, काम डबल रफ्तार से

 



लखनऊ ।।

 योगी सरकार 2.0 : 100 दिन सरकार के, काम डबल रफ्तार से


योगी सरकार के एक हज़ार काम, 100 दिन के नाम


जनता ने विश्वास जताया, योगी सरकार को दोबारा सत्ता में बैठाया


100 दिन में योगी सरकार रचे कई इतिहास, पहुंची सीधे जनता के द्वार


सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य किया तय


सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए किया गन्ना मूल्य भुगतान


ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का हुआ निवेश


युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन


100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को किया गया पूरा


योगी सरकार ने 100  दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त


धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए


योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया


महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की दी गईं सौगात


युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का हुआ वितरण


100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU


हमारा दूसरा कार्यकाल जो जनता ने दिया है,हम उस यात्रा को नई उड़ान के साथ पूरा कर रहे हैं,उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण है...


हमने दोबारा आने के बाद पूरी व्यवस्था को दस सेक्टर में बांटकर कार्य शुरू किया,मंत्रियों ने प्रजेंटेशन स्वयं बनाया और मंत्रिमंडल के सामने समीक्षा हुई


मुझे प्रसन्नता है सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को हमारे 18 मंत्री समूहों ने सभी कमिश्नरी में कैम्प किया,जनपद स्तर,ग्राम स्तर तक गए,जनता चौपाल के कार्यक्रम के आयोजन हुए 


मंत्रिसमूह अबतक दो-दो कमिश्नरी का भ्रमण कर चुके हैं


ये सारे कार्यक्रम उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए टीमवर्क की तरह काम किये जा रहे हैं 


हमने 5 वर्ष के कार्यक्रम के संदर्भ ने 100 दिन की प्रगति को प्रस्तुत कर रहे हैं


हमने तकनीकी का उपयोग किया,पहली बार सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-पेंशन कार्यक्रम लागू किया,देश का पहला राज्य बना 


ई-विधान लागू हुआ,आखिर सत्र इसी कार्यक्रम पर आयोजित हुआ , राष्ट्रपति जी का दोनों सदनों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ


ये 100 दिन के भीतर कार्य हुए-CM योगी