Breaking News

  

स्कूल का गेट रहा बंद , बच्चे दीवार फांद कर गए स्कूल : वीडियो वायरल, बीएसए ने कहा जांच के बाद होगी कड़ी कार्यवाही

 


बलिया ।।  जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल की दीवार फांद कर अंदर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल वीडियो पंदह ब्लाक के मुजही जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में छात्रों को स्कूल का गेट बंद होने की वजह से स्कूल की दीवार फांद कर अंदर जाना पड़ा।वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बलिया के बीएसए मनीराम सिंह का कहना है की वायरल वीडियो की जांच कर पता किया जाएगा कि आखिरकार समय से स्कूल का गेट क्यों नहीं खुला और वहां मौजूद शिक्षक क्यों देरी से स्कूल  पहुचे। बीएसए ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







बाईट-मनीराम सिंह,बीएसए बलिया







Post Comment