Breaking News

रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमन्दों में वितरित किया हाइजीन किट

 


बलिया ।। शनिवार को बलिया के राजकीय पौधशाला/अलंकृत उद्यान , कम्पनी बाग बलिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 50 जरूरतमन्द महिलाओं व युवतियों को हाइजीन किट वितरित किया गया तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने उपस्थित महिलाओं को मलेरिया , हैजा , डेंगू , कोरोना इत्यादि संचारी रोगों के दुष्प्रभाव तथा इनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि अपने घर के आस पास गंदे पानी इकट्ठा न होने दें तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें वही इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने रेड क्रॉस सोसायटी के विषय में विस्तार से बताते हुए उसके द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किये जा रहे कार्यों की चर्चा की।







इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी शीतल प्रसाद वर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राज्य औद्योगिक मिशन , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , अनु. जाति जनजाति ( राज्य सेक्टर) योजना , प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य रूप से रेडक्रास सोसायटी के सदस्य नंदिनी सिंह , मुस्कान चौरसिया, ओमकार नाथ सिंह , रणजीत सिंह आदि शामिल रहे।संचालन अभिषेक राय ने किया।