Breaking News

लू लू मॉल विवाद पर सीएम हुए सख्त, सड़क पर पूजा पाठ /नमाज पढ़ने/जाम करने वालो से सख्ती के साथ निपटने का दिया आदेश



लखनऊ ।। लु लु मॉल विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू संगठनों को भी चेतावनी  देते हुए कहा है कि मॉल के बाहर अराजकता न फैलाएं ।  किसी को भी सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने या पूजा करने की अनुमति नही है। विरोध के नाम पर सड़क को जाम करना स्वीकार्य नही है ।





सीएम ने कहा है कि मॉल अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के माध्यम से व्यवसाय कर रहा है । मॉल को राजनीति का अड्डा बनाना गलत है । कहा है कि अनावश्यक बयानबाज़ी जारी करना और सड़कों पर प्रदर्शन करना गलत है । रोज रोज के प्रदर्शनों को देखने के बाद सीएम योगी ने कहा है कि अराजकता के साथ सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है । इसको प्रशासन गंभीरता से लेते हुए किसी भी प्रकार की शरारत को स्वीकार नहीं करे ।





प्रशासन अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे । चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़कों पर पूजा या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए कोई जगह नहीं होना चाहिए ,यह प्रशासन सख्ती के साथ सुनिश्चित करें ।