Breaking News

गुरुधाम बासुदेवा में गुरु पूर्णिमा को गुरु दर्शन को उमड़ा शिष्यों का रेला, दिन भर बही भक्तिगीतों की सुरीली सरिता



चितबड़ागांव बलिया ।। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जुटे अपने सैकड़ो शिष्यों को आशीर्वचन देते हुए गुरुवर श्री भरत उपाध्याय ने कहा कि सभी लोग यहां अपनी अपनी बुराइयों को छोड़कर और अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए सदगुरू को स्मरण करते हुए सद्कर्मो को कीजिये ।





गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय सुप्रसिद्ध माधव ब्रह्मबाबा के उपासक गुरुवर श्री भरत उपाध्याय के निवास स्थान बसुदेवा में बने नव निर्मित आश्रम  पर हजारो भक्तो का तांता सुबह से शाम तक लगा रहा । बाबा के भक्तों द्वारा माधव ब्रह्मबाबा के पुजारी श्री भरत उपाध्याय गुरु जी की  सुसज्जित स्टेज पर बिठा कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी । इस अवसर पर भक्तो में गुरु भरत उपाध्याय जी से आशीर्वाद लेने की होड़ लगी रही । बता दे कि आज सुबह से ही माधव ब्रह्मबाबा के भक्त और श्री भरत उपाध्याय जी के हजारों शिष्य सुबह से ही जुटने शुरू हो गये थे ।  । सब लोग गुरु भरत उपाध्याय जी से आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे । 



गुरु की महिमा का अपने गीतों के माध्यम से हरेंद्र सिंह ने वर्णन करके भक्तो में गुरु के प्रति और नेह बढ़ाने का काम किये । अन्य भोजपुरी गायकों में कमल तिवारी (मुख्य गायक), परशुराम साधु, हरेंद्र सिंह, परमहंस सिंह, हरि सिंह, अभय सिंह प्रमुख रहे । वाद्य यंत्रों के साथ अपनी टीम लेकर  मनोज गाजीपुरी पहुंचे थे । कार्यक्रम का संचालन  चंदन सिंह ने किया ।






इस अवसर पर बाबा के भक्तों द्वारा प्रत्येक साल की तरह इस साल भी वृहद भंडारे का आयोजन किया । जिसमें हजारों भक्तो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । इस अवसर   बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह ,  वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश राय, पत्रकार पवन यादव,पत्रकार संज्ञा सिंह,सोमनाथ उपाध्याय,ओमप्रकाश सिंह,उर्मिला राय,संतोष कुमार, अवनेंद्र सिंह,  राजकुमार यादव, रामजी गौतम , मनोज केशरी के सहित हजारो भक्त इस अवसर पर उपस्थित रहे ।