Breaking News

सावधान ! बलिया में बिक रही है मिलावटी मिठाई, 74 की जांच में 25 नमूने फेल,मोबाइल वैन प्रयोगशाला से हुआ 84 नमूनों की जांच



 जिले में 25 तक रहेगी मोबाइल वैन

बलिया।। लोगों को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा  शुक्रवार को मोबाइल वैन प्रयोगशाला निकाला गया गया। जो जिले के विभिन्न क्षेत्रो में पहुंचा। मोबाइल वैन प्रयोगशाला से 84 खाद्य सामग्रियों के नमूनों की जांच हुई। सभी को जांच कर तत्काल जांच की रिपोर्ट से अवगत कराया गया। इस जांच में मिठाई के 25 नमूने मानक स्तर के नही पाये गये । 74 नमूनों में 25 का फेल होने से साबित होता है कि बलिया में मिठाई में मिलावट का कारोबार हो रहा है ।


बता दे कि मोबाइल वैन प्रयोगशाला कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर नया चौक जपलिंगंज, सतीश चन्द्र कालेज के पास, कदम चौराहा, शिवरामपुर, दुबहर व हल्दी पहुंची। सभी स्थानों पर साथ चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों को अपने-अपने खाद्य सामग्रियों को स्वयं जांच करवा लेने को लेकर जागरूक किया। जिसके बाद मोबाइल वैन प्रयोशाला से लोगों ने 84 नमूनों की जांच  करवाई। इसमे हल्दी, पनीर, दूध,  खोया व मिठाई शामिल है। इसमे केवल मिठाई के 74 नमूनों की जांच हुई जिसमें 25 मिठाई के नमूने मानक के अनुरूप नही पाए गये।






सहायक आयुक्त द्वितीय डॉ0 वेद कुमार मिश्र ने सभी लोगों से मिलावटी खाद्य सामग्रियों के प्रति जागरूक रहने को कहा है। कहा कि मोबाइल वैन प्रयोगशाला जिले में 22 से 25 जुलाई तक  रहेगी। यह वैन विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगी जहां कोई भी नागरिक खाद्य सामग्रियों की जांच करवा सकता है। मोबाइल वैन के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, प्रेम कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, खाद्य सुपरवाइजर, दया शंकर रहे।