Breaking News

रेडक्रॉस ने 200 छात्राओं में बांटे हाइजीन किट



बलिया ।। जननायक चंदशेखर विश्वविद्यालय बलिया व इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी बलिया के संयुक्त प्रयास से मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा , सम्मान व स्वावलंबन के दृष्टिगत हाइजीन किट वितरण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान 200 छात्राओं को हाइजीन किट उपलब्ध कराया गया। अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की । 

मुख्य अतिथि संरक्षक सदस्य रेडक्रास बलिया व कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय जी ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की रेड क्रॉस के द्वारा समाज मे मानव कल्याण के लिये चलाये जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम सराहनीय हैं । उन्होंने उपस्थित सभी युवतियों को भी रेडक्रास से जुड़ने का आह्वान किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ सचिव रेड क्रास डॉ आनंद कुमार ने रेडक्रॉस के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को विस्तार से बताया।





 नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर  कपिलदेव राम ने युवाओं को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा करने हेतु प्रेरित किया । वहीं नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री अतुल शर्मा जी ने समाज में युवाओं व नारी शक्ति के योगदान पर अपना उद्बोधन दिया तथा सरकार के द्वारा युवा कल्याण व नारी सशक्तिकरण  हेतु चलाई जा रही योजनाओं को भी विस्तार पूर्वक बताया। 

रेडक्रास सोसायटी के जिला समन्वयक  शैलेन्द्र पांडेय  ने रेडक्रास के स्थापना से लेकर वर्तमान तक के इतिहास को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच कार्य करती है । विश्वविद्यालय की शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व अन्य उपस्थित अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। 

मुख्य रूप से नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, डॉ अपराजिता उपाध्याय , सुश्री नीति कुशवाहा , सुश्री वंदना यादव , डॉ प्रियंका सिंह , रेडक्रास के उप - सभापति विजय कुमार शर्मा, सदस्य नंदिनी सिंह , निर्मला सिंह,उषा कुमारी, मुस्कान चैरसिया इत्यादि उपस्थित रहीं ।संचालन रेडक्रास के सदस्य अभिषेक राय ने किया।