Breaking News

वृंदावन के बाद आज बरसाना में पहुंचे सीएम योगी , बोले-द्वापर युग का बृज फिर से बनाना है





⚫ बरसाना के राधारानी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की ।


 ⚫ बृज को फिर से द्वापर का युग बनाना है- सीएम योगी


⚫ बृज की कृष्ण कालीन स्थिति को फिर से वापस लाना है- सीएम योगी


⚫ यमुना शुद्धिकरण के लिए काम करेंगे- सीएम योगी 


⚫ राधारानी मंदिर में दर्शन के बाद बृज के संत विनोद बाबा के आश्रम पहुंचे सीएम योगी 


⚫ विनोद बाबा से आध्यात्मिकता के साथ यमुना शुद्धिकरण बृज में बढ़ते जल संकट पर चर्चा हुई


⚫ विनोद को आश्वासन दिया बृज को द्वापर युग का बनाएगी योगी सरकार





मथुरा ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के मथुरा वृन्दावन दौरे पर हैं। मथुरा दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी हैलीकॉप्टर से बरसाना पहुंचे। समूचे बरसाना में सीएम की सुरक्षा में चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।  सीएम योगी काफिले के साथ बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से राधारानी की पूजा अर्चना की। राधारानी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला बरसाना के संत विनोद बिहारी बाबा के आश्रम पहुंचा जहां उन्होंने विनोद बाबा से धर्म और आध्यात्म पर चर्चा की। विनोद बाबा ने सीएम योगी से यमुना शुद्धिकरण और बृज में बढ़ते जल संकट को दूर करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद लगाई है ।सीएम योगी ने बरसाना के संत विनोद बाबा को पूर्ण आश्वाशन देते हुए कहा जल्द से जल्द हम इस समस्या से निपटेंगे।





बृज के विकास के लिए सीएम योगी ने कहा द्वापर युग का बृज बनाना है


राधारानी मंदिर से दर्शन करने बाद सीएम योगी का काफिला विनोद बाबा के आश्रम पर पहुंचा जहां उन्होंने विनोद बाबा से बृज के विकास को लेकर चर्चा में कहा कि हम बृज के विकास के लिए अग्रसर हैं सरकार जल्दी इस पर काम करने जा रही है  साथ ही बृज को वही पुरानी स्थिति की ओर लेकर जाना है द्वापर का बृज बनाना है । श्रीकृष्ण के द्वापरयुग कालीन रूप फिर से लेकर आएंगे। जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण अपने पौराणिक वृक्ष कल्प लताएं वो सब वन नदियां पहाड़ सबकुछ यथावत उसी को संरक्षित करने का काम करेंगे ।