Breaking News

बुधवार को बलिया में मिले 5 कोरोना मरीज,मचा हड़कंप



बलिया ।। बरसात के शुरुआती दौर में ही 5 कोरोना मरीज़ो के मिलने से हड़कम्प मच गया है । बुधवार को जांच के बाद एक  शहरी क्षेत्र से, तो 4 ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ नीरज पांडेय के अनुसार आज मिले सभी कोरोना मरीजों को टीका लगा हुआ है ।  बताया कि सभी अलग अलग ब्लाक के है जिसमे दुबहड़,बेरुआरबारी,मनियर और बांसडीह क्षेत्र में एक एक मरीज मिले है। यह भी बताया कि सभी मे हल्के लक्षण है खतरे की कोई बात नही है।










 सभी से बात कर टीमें रवाना हो गयी है उन्हें घर पर ही फॉलोअप कर लेंगे। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और इनको आवश्यक दवा उपलब्ध करा दी जाएगी।5 मरीज मिलने को लेकर बताया कि बसन्तपुर के कोविड अस्प्ताल को एक्टिव कर रखा है। सीएमओ ने कहा कि अब हमें सावधान हो जाना चाहिए लेकिन पैनिक होने की जरूरत नही है ।साथ ही यह भी कहा कि जो सावधानी हम पहले बरत रहे थे उसे फॉलो करना होगा और एक दूसरे की मदद करनी होगी।