Breaking News

लक्ष्मणपुर भरौली कोटवा नारायणपुर में चला प्रशासन का बुलडोजर,सड़क को किया अतिक्रमण मुक्त

 




नरहीं बलिया ।। एसडीएम सदर एवं सीओ के नेतृत्व में रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में  लक्ष्मणपुर, भरौली कोटवानारायणपुर चट्टियों पर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान के सामने लगे टीन शेडों और चबूतरों को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जबरिया हटवा दिया। वैसे नरहीं बाजार के दुकानदारों को भनक लग गई थी और वह अपने आप अतिक्रमण हटाने में शाम तक जुटे रहे।







रविवार को दोपहर में एसडीएम सदर क्षेत्राधिकारी सदर सहित कई थानों की पुलिस सबसे पहले लक्ष्मणपुर चट्टी पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने लगें इसमें जेसीबी मशीन का  प्रयोग किया गया ।  सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए निकला जत्था पहले   लक्ष्मणपुर और फिर आगे भरौली तथा कोटवानरायणपुर तक पहुंचा काफिला देर शाम तक घूमता रहा साथ में  जेसीबी भी चल रही थी  कई जगहों पर जेसीबी गरजी और सब तहस नहस हो गया। सड़क किनारे लगी गुमटी, दुकानें के आगे लगे टिन सेट सड़क तक बने पक्के चबूतरों को जेसीबी का प्रकोप झेलना पड़ा। प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन में खुशी तो दुकानदारों में नाराजगी दिखाई दी अनेकों दुकानदारों के के सामने तो रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।