Breaking News

16 जून से बलिया में लगने जा रहा है आस्था का महाकुंभ,पधारेंगे विश्व के कोने-कोने के संत महात्मा




   बरनत छबि जहँ तहँ सब लोगू। अवसि देखिअहिं देखन जोगू॥

 बलिया ।। भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास व्रत महर्षि भृगु की पावन तपोभूमि पर मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट पर 16 जून से जनेश्वर मिश्रा सेतु के एप्रोच मार्ग के किनारे ग्राम पंचायत जनाड़ी जिला बलिया मे होने जा रहा है। 





उक्त अवसर पर आगामी अक्टूबर माह में विश्व धर्म सम्मेलन व सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भी आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें विश्व के कोने-कोने से साधु संत व विद्वान धर्माचार्यों का आगमन होगा। यज्ञ स्थल पर 125 यज्ञशाला हैं वह 1008 हवन कुंड के  साथ-साथ हजारों लोगों के एक साथ बैठने के लिए भव्य कथा पंडाल व संत विश्राम स्थल का निर्माण कार्य प्रयागराज तथा पश्चिम बंगाल से आए कुशल कारीगरों के द्वारा जोरों पर है।