Breaking News

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने पैमाइश के बाद पोखरी की नीलामी कराने की तहसीलदार से की मांग



नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।। क्षेत्र के  ग्राम सभा पिपरौली और चौकिया के बॉर्डर पर स्थित पोखरी की जमीन और कब्रिस्तान तथा संक्रमणीय जमीन की स्थिति स्पष्ट न होने पर पिपरौली के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने तहसीलदार को पत्र देकर जमीन और पोखरी की पैमाइश कराने के उपरांत पोखरी की नीलामी करने की मांग किया है।






 दिए गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि 25 मई को पोखरी के नीलामी की तारीख नियत है। किंतु अभी तक स्थिति स्पष्ट नही है कि आराजी संख्या 152, 153, 154, 155 कब्रिस्तान  और बंजर की जमीन है और आराजी संख्या 169 पोखरी की जमीन है। अभी किसी की पैमाइश नही होने से स्थिति स्पष्ट नही है। उन्होंने तहसीलदार से पोखरी, कब्रिस्तान और संक्रमणीय तथा बंजर जमीन की पैमाइश कराने के उपरांत पोखरी का नीलामी कराने की मांग किया है।