Breaking News

दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन,16 खिलाड़ियों को मिला कलर बेल्ट



वाराणसी ।। दो दिवसीय सपोर्ट्स कराटे ट्रेनिंग कैंप व बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन 21 व 22 मई खिलाड़ीयन एंबेसी लेखूपुर वाराणसी में आयोजित हुआ । स्पोर्ट्स कराटे ट्रेनिंग कैंप के मुख्य प्रशिक्षक वर्ल्ड कराटे फेडरेशन सर्टिफाइड कोच क्योशी जसपाल सिंह ने लगभग 100 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया व कराटे कैम्प के अंतिम दिन बेल्ट परीक्षा में 16 बच्चों का ब्लैक बेल्ट टेस्ट का एग्जाम भी उन्होंने लिया ।

एक्जाम में सभी प्रशिक्षु ब्लैक टेस्ट में उत्तीर्ण रहे और नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2018, दिल्ली स्वर्ण पदक विजेता अनुर्णिमा शाक्य को वाराणसी कराटे सोसाइटी के अध्यक्ष संजय सिंह व जनरल सेक्रेटरी दिलीप कुमार सैनी ने साइकिल देकर सम्मानित किया। 





इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव शम्स तबरेज शपु भी उपस्थित थे । उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और आगे बढ़ने के लिए उनको शुभकामनाएं दी । उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह और वाराणसी जिला संघ अध्यक्ष संजय सिंह व महासचिव दिलीप सैनी और संघ के समस्त सदस्यगण ने मिलकर उनको वाराणसी कराटे सोसाइटी का चेयरमैन पद पर मनोनीत किया । उन्होंने भी इस पद को सहर्ष स्वीकार किया व कराटे सोसायटी और सभी खिलाड़ियों को उन्होंने जिला स्तर पर सभी प्रकार की सुविधा एवं समर्थन देने का वचन दिया। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन महासचिव क्योशि जसपाल सिंह, श्री संजय सिंह, सेंसई गोपाल जी सेठ,सेंसई शोभनाथ पटेल, सेंसई दिलीप सैनी, सेसइ विक्रम गुप्ता और सभी सदस्यगण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।