Breaking News

प्रस्तावित पंचायत भवन की जमीन पर दबंगो के कब्जे को हटाने के लिये कभी भी चल सकता है बाबा का बुलडोजर,डीएम ने दिया आदेश



अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।। क्षेत्र के ग्राम सभा बिठुआ मे पंचायत भवन की जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने पर ग्राम प्रधान रेखा गाँधी के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी ने अवैध कब्जा हटाने के लिए उपजिलाधिकारी राजेश गुप्त को पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित नवीन परती की जमीन को पुलिस बल के सहयोग से हटवाने का आदेश दिया है।  इस आदेश के बाद इस कब्जे पर कभी भी बाबा का बुलडोजर चल सकता है ,जिसको लेकर अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया है ।




 ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान रेखा गाँधी द्वारा  जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि आराजी संख्या 564 और रकबा 0.053 नवीन परती के नाम दर्ज है ।  यह जमीन पंचायत भवन बनवाने के लिए प्रस्तावित है। जिसका हल्का लेखपाल और कानूनगो के द्वारा पैमाइस भी कर लिया गया है। किंतु गांव के कुछ दबंग लोगो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसके चलते पंचायत भवन का निर्माण रुका हुआ है। इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को अवैध कब्जा पुलिस बल के सहयोग से  शीघ्र हटवाने का आदेश दिया है।