Breaking News

दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ समापन



बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के वार्षिक रोवर्स /रेंजर्स समागम के द्वितीय दिन बुधवार 23/03/ 2022 प्रातः 6:00 प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । समागम के दौरान सतीश चंद्र महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय, गुलाब देवी महाविद्यालय, देवेंद्र पीजी कॉलेज, किसान पी जी कॉलेज रक्सा, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय और श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कुल 15 रोवर्स/ रेंजर्स क्र्यू टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा- ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, प्राथमिक सहायता, स्किल ओरामा, किम्स गेम, सेंड स्टोरी, तंबू व पुल निर्माण तथा झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 





प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में दिनेश सिंह यादव, प्रमोद यादव, ज्योत्सना बिंद व इनामुल्लाह मौजूद रहे। विजेताओं के नाम की सूची साथ में संलग्न है। समागम के मुख्य अतिथि टी• डी• कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, अध्यापकों, कर्मचारियों तथा रोवर्स/ रेंजर्स का समागम में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहवर्धन व आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने समागम में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों एवं रोवर्स/ रेंजर्स को धन्यवाद दिया। मंच संचालन डॉक्टर दयालानंद राय ने किया। 


कार्यक्रम में स्काउट गाइड से मुख्यालय आयुक्त डॉक्टर निशा राघव, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय, गाइड सरिता कुमारी के साथ ही डॉ0 भागवत प्रसाद डॉ अखिलेश राय, डॉ विनीत नारायण दुबे ,डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ जितेंद्र  वर्मा, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ सुबोध मणि त्रिपाठी, डॉ संदीप पांडेय, श्रीमती सुनीता चौधरी, डॉ मनोहर लाल यादव, डॉ जैनेंद्र पांडेय, डॉ सूबेदार प्रसाद तथा अन्य महाविद्यालयों से आए हुए प्राचार्य व प्राध्यापक व स्काउट प्रशिक्षक नफील अख्तर आजाद, आरोही, कविता इत्यादि उपस्थित रहे।