Breaking News

इस साल भी लगी राजेश के मड़हे में आग,सबकुछ जलकर खाक,मरी झुलसकर पड़िया




संतोष द्विवेदी

नगरा,बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाऊपुर के मौजा चांदपुर दलित वस्ती में मंगलवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगीं आग से जहां एक पड़िया की झुलसकर मौत हो गई, वहीं घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगलगी की सूचना पर बुधवार को सुबह हलका लेखपाल ने मौका मुआयना कर पीड़ित से जानकारी प्राप्त की।





             ग्रामपंचायत भाऊपुर के मौजा चांदपुर दलित बस्ती में राजेश राम की रिहायशी मड़हे है। एक मड़ाहे में पशु रहते है तथा बगल वाले मड़हे में घर गृहस्थी का सामान रखा है। देर शाम अज्ञात वजहों से पशुओं वाले मड़हे में आग लग गई। पीड़ित व आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल वाले मड़हे को भी अपने चपेट में ले लिया।

आगलगी की घटना में मड़हे में बंधी पड़िया झुलसकर मर गई, वहीं घर गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में राजेश की पत्नी, पुत्री व एक रिश्तेदार की पुत्री झुलस गई थी। सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल ने मौका मुआयना किया।