होली खेलते समय कुंए में गिरा युवक,हुई मौत,मचा कोहराम
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी,बलिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड गाँव मे शनिवार की शाम होली खेलते समय 40 वर्षीय युवक की मौत कुँए में गिरने से हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताकुण्ड गाँव निवासी विजय बहादुर खरवार(40) पुत्र राजनाथ खरवार शनिवार की शाम युवकों के साथ होली खेल रहा था।कि अचानक वो पास के एक कुँए में गिर गया।वहां उपस्थित युवक विजय बहादुर को बचाने के लिए कुँए में कूद गए।लेकिन खोज बिन के बाद उसे नही ढूंढ पाए।बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने अपनी पुलिस टीम,ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की मदद से शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत के बाद पूरे गाँव मे कोहराम मच गया।तो वही घर के सदस्यो में होली मातम में बदल गया।विजय बहादुर अपने माँ बाप की इकलौती सन्तान था।उसकी शादी हुई थी लेकिन कुछ वर्ष पूर्व तलाक हो गया था।