Breaking News

कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित

 





बलिया ।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कल्पलता पाण्डेय को शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ टीचर एजुकेटर्स के द्वारा विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रो0 पाण्डेय को यह सम्मान डाॅ0 ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, लहरियासराय, दरभंगा, बिहार में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टीचर्स एजुकेटर्स के 54वें सम्मेलन में प्रदान किया गया।




 ध्यातव्य है कि प्रो0 पाण्डेय जे एन सी यू की कुलपति होने के पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के शिक्षा संकाय में विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं। अपने 32 वर्षों के अध्यापन काल में प्रो पाण्डेय ने शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय एवं नवाचारी कार्य किये हैं। जिसके लिए प्रो0 पाण्डेय को इसके पूर्व भी भारत विकास अवार्ड, इमिनेंट एजुकेशनिस्ट अवार्ड जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ जे एन सी यू को भी प्राप्त हो रहा है। आपके कुशल निर्देशन में ही जे एन सी यू को शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया है।