Breaking News

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए डबडबाई लक्ष्मण गुप्ता की आंख,टिकट कटने का छलका आंखों से दर्द




मधुसूदन सिंह

बलिया।। समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद भी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर उनके हाथों को मजबूत करने का अपने कार्यकर्ताओं संग बैठक में कसम खाते हुए लक्ष्मण गुप्ता अपने दर्द को आंखों से छलकने से रोक नही पाये और अपने समर्थको के आगे फफक फफक कर रो पड़े । कहा कि मेरा सिर्फ एक ही आदमी सिफारिशी है और वो खुद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव । भैया जो आदेश देते है उसको मैं बिना सोचे समझे शिरोधार्य कर लेता हूँ । भैया ने अगर इस बार मेरा टिकट काटा है तो हो सकता है कि मेरे लिये कुछ अच्छा करने की सोचे होंगे । कहा कि टिकट कटने के बाद से कई दलों से मुझे चुनाव लड़ने के ऑफर भी आये लेकिन मैं मजबूर हूं अंतिम सांस तक नेता जी और अखिलेश भैया के साथ अंतिम सांस तक रहने के लिये,चाहे यह करते हुए मैं बर्बाद ही क्यो न हो जाऊं ।



समाजवादी पार्टी 361 बलिया नगर विधानसभा प्रभारी सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई । जिसमें लक्ष्मण गुप्ता भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक गए । बता दे कि लक्ष्मण गुप्ता नगर विधानसभा के 2017 में प्रत्याशी रहे हैं और 5 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रहे । सपा शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा दिलाया था कि उनको समाजवादी पार्टी के द्वारा नगर विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाएगा लेकिन समीकरणों को देखते हुए उनका टिकट कट गया। जिसके बाद लक्ष्मण गुप्ता ने आज अपने कैंप कार्यालय पर समर्थकों के साथ मंथन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लक्ष्मण गुप्ता रो पड़े और अपना दर्द बयां किया। लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि टिकट काट दिया गया है लेकिन बीजेपी बिल्कुल यह न समझे कि लक्ष्मण गुप्ता बगावत पर उतर आएंगे क्योंकि मैं माननीय मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं । लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलने वाला हूं । मैं पार्टी नहीं बदलूंगा और मैं जी जान लगाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी मतभेदों को भुलाते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट मांगूंगा। 



 कहा कि बलिया जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में सपा की जीत होगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे । कहा कि बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस , वीआईपी समेत अनेक पार्टियों ने उनसे संपर्क किया कि वह उनके सिंबल पर चुनाव लड़े लेकिन उन्होंने कह दिया कि मेरी धड़कन समाजवादी पार्टी के लिए धड़कती है । मैं जीऊंगा तो समाजवादी पार्टी में और मरूंगा भी तो समाजवादी पार्टी में ही।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है इलेक्शन आते हैं जाते हैं। मेरा टिकट कट गया है आज मैं परेशान हूँ , दुःखी हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने समाजवादी पार्टी छोड़ दिया है  और इतना कहते ही लक्ष्मण गुप्ता की आंखें डबडबा गई। साथ ही वहां बैठे उनके तमाम समर्थकों की आंखों में भी आंसू बहने लगे लेकिन सबने एक दूसरे के आंसुओं को पोछा और दृढ़ निश्चय दिखाते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही । लक्ष्मण गुप्ता ने पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी नारद राय का बगैर नाम लिए कहा कि उनका भी टिकट कटा था और वह पार्टी छोड़ कर चले गए थे मेरा भी टिकट कटा पहले चेयरमैन चुनाव का और अब विधानसभा का भी लेकिन मैं अखिलेश यादव की सौगंध खाकर कहता हूं कि मैं कहीं भी जाने वाला नहीं हूं मैं समाजवादी हूं समाजवादी ही रहूंगा कोई कुछ भी कर ले। कितना भी लालच देते मैं कहीं भी जाने वाला नहीं हूं । मैं समाजवादी हूं ! मैं लक्ष्मण हूं, मैं अखिलेशवादी हूं।



लक्ष्मण गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है बीजेपी वालों होश में आओ। अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनने वाले हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें रणनीति बनाने की जरूरत है हमें धरातल पर काम करने की जरूरत है ताकि हम अधिक से अधिक मतों से नगर विधानसभा के प्रत्याशी को जीता सके और अखिलेश यादव को हाथों को मजबूत करें उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं। कहा कि मैं समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए तमाम मतभेदों को भुलाने के लिए तैयार हूं । मैं कंधे से कंधा मिलाकर बीजेपी और संप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए तैयार हूं। लक्ष्मण गुप्ता के समर्थकों ने कहां की हम समाजवादी सिपाही हैं और हमें बस मान सम्मान चाहिए । इस अवसर पर बरमेश्वर प्रधान ,अमित कुमार श्रीवास्तव, रामनाथ पटेल , राजेश गोड़, मदन साहनी, सुभाष यादव, परवेज रोशन साहब, अनिल खरवार, मकसूद खान, श्री भगवान, मूनजी नगर अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।