Breaking News

जेएनसीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू,चाक चौबंद व्यवस्था के साथ नरहेजी पीजी कालेज में हुई परीक्षा




संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा सम्बद्ध श्री नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरही में शनिवार से सेमेस्टर परीक्षाएं कड़ी व्यवस्था के बीच आरम्भ हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में बीए प्रथम वर्ष अंग्रेजी व द्वितीय पाली में बीए प्रथम संस्कृत की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में सात व द्वितीय पाली की परीक्षा में 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा काफी कड़ाई की गई। जिसके चलते सर्दी के मौसम में भी परीक्षार्थी पसीना पसीना हो गए। 




कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि यहां पर विंदेश्वरी महाविद्यालय मलप हरसेनपुर, मो शहबन पीजी कॉलेज नगरा, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय नगरा, चौधरी कालेज ऑफ एजुकेशन विशुनपुर बरवा रत्तीपट्टी, पन्ना महाविद्यालय भीमपुरा न एक, कुबेर महाविद्यालय हसनपुर जजौली, इंद्रासनी कूवर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन भीमपुरा, सागर महिला महाविद्यालय भीमपुरा, राम करन स्नातकोत्तर महाविद्यालय भीमपुरा व बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम सिकंदरपुर के कुल 2034 परीक्षार्थी सेमेस्टर परीक्षा में भाग लेंगे।