Breaking News

अखिलेश के चश्मे के एक शीशे से एक जाति तो दूसरे से दिखता है खास धर्म : अमित शाह










मधुसूदन सिंह

चितबड़ागांव बलिया ।। 360 फेफना विधानसभा के प्रत्याशी व मंत्री उपेन्द्र तिवारी के समर्थन में चितबड़ागांव में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था,जब उत्तर प्रदेश के अंदर चंबल और बुंदेलखंड के अंदर तमंचा और कट्टे और छर्रे  की गोलियां बनती थी। उत्तर प्रदेश का आज वही बुंदेलखंड है जहां गोली बनती थी वहां आज तोप और गोले बनाने के कारखाने लग गए हैं । पहले छर्रे और कट्टे से उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूर निर्दोष नागरिकों की हत्या होती थी । आज यहां पर बने हुए गोले और मिसाइल से पाकिस्तान के दिल दहल गए हैं ।






यह परिवर्तन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने की । वही अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ भतीजे को आपने देखा है । अखिलेश बाबू के चेहरे पर लगे ऐनक  जिसमें दो कांच है, एक कांच में से उनको एक ही जाति दिखाई देती है ,आप लोग इस कांच में नहीं आते हैं । चश्मे के दूसरे कांच में इनको एक ही धर्म दिखाई पड़ता है ,उसमें आप नही आते हैं । अखिलेश से आप का भला नहीं होगा सबका साथ सबका विकास केवल मोदी जी ही कर सकते हैं । इस लिये फेफना से उपेन्द्र तिवारी को विजयी बनावे ।




बाइट- अमित शाह मंच से बोलते हुए