Breaking News

अंजनी कुमार पांडेय ने युवाओ में जगायी राष्ट्रवाद की अलख




रसड़ा (बलिया) : क्रांतिकारी समारक समिति के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं क्रांतिकारी विचारक स्व. अंजनी कुमार पांडेय के संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही केजीएस इंटर कालेज का नाम बदलकर अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज किया गया। साथ ही उन्होंने अनेकानेक क्रांतिकारियों की प्रतिमाओ को लगवाकर युवाओ में राष्ट्रवाद की अलख जगायी। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करके सशक्त भारत का नव निर्माण करने का संकल्प लेना होगा। 

उपरोक्त बातें लोकतंत्र सेनानी द्विजेंद्र कुमार मिश्रा ने  रसड़ा के भगत सिंह तिराहे के समीप क्रांतिकारी स्मारक समिति के रसड़ा स्थित कार्यालय पर स्व. अंजनी पांडये की द्वितीय पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व उन्होंने  कार्यक्रम संयोजक सियाराम यादव, कृष्णानंद पांडेय, सुरेश राम सहित शुभांशु शेखर पांडेय, कामरेड लक्ष्मण यादव, मार्कंडेय, शिवेंद्र बहादुर सिंह,  पुरूषोत्तम यादव, आनंद श्याम पांडेय, रामइकबाल सिंह पूर्व विधायक, संजय यादव, उत्तीर्ण पांडेय, राजेश गुप्ता आदि के साथ स्व. अंजनी पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।