Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ साहेब दूबे हुए सम्मानित

 



बलिया ।। जेएनसीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ साहेब दूबे को मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस वर्ष का 'बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड 2021' सम्मान मिला है। गौरतलब है कि उ प्र निर्वाचन आयोग द्वारा यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े उन कर्मियों को दिया जाता है, जो मतदाता जागरूकता के लिए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करते हैं। यह सम्मान  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उ प्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों दिया जाना था। परंतु कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार पुरस्कार पाने वालों को समारोह में न बुलाकर उनके स्थानीय पते पर प्रशस्ति- पत्र व स्मृति-चिह्न भेजने की व्यवस्था की गई है।





डॉ दूबे को सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने  प्रसन्नता जतायी है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने डॉ साहेब दूबे द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सम्मान हेतु प्रदेश के जिन दो विश्वविद्यालयों के समन्वयक चुने गए हैं उनमें एक जेएनसीयू के समन्वयक हैं, निश्चय ही यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर कुलसचिव श्री संतलाल पाल, डॉ अरविंद नेत्र पाण्डेय, डॉ जैनेन्द्र पाण्डेय,  डॉ दयाला नंद रॉय, डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, डॉ यादवेंद्र सिंह, डॉ नेहा, डॉ अतुल, डॉ मनीषा, डॉ विनय आदि प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर डॉ दूबे को बधाई दी।