Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई प्रयागराज का पहला विस्तार ,इनको मिली जिम्मेदारी




 प्रमुख पदाधिकारी घोषित ,    दूसरी सूची अगले सप्ताह होगी जारी

प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने वर्ष 2022 के लिए जिला इकाई प्रयागराज की पहली सूची घोषित कर दी  है । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गोपी कृष्ण पांडेय  ( करछना )  जिला संरक्षक बनाए गए हैं और राधावल्लभ द्विवेदी   गामा  ( सहसों  फूलपुर )   अलीमुद्दीन  ( मऊआइमा सोरांव ) , मुनेश कुमार मिश्र ( करछना)  ,  शशिकांत मिश्रा उर्फ़ नीरज  ( मेजा) को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । विजय कुमार त्रिपाठी  ( कोरांव) , और सुधीर कुमार सिन्हा ( महानगर) महासचिव बनाए गए हैं चंद्रभान यादव ( मेजा )अशोक निषाद (  महानगर )  प्रदीप शंकर सिंह ( बारा)  मंगलेश्वर  पाण्डेय ( सोरांव)  जिला संगठन सचिव बनाए गए हैं । सोरांव के   ऋतु राज पाण्डेय  और  कुंवर तौकीर  खान  जिला संयुक्त सचिव बनाए गए हैं । 





   अमरजीत विंद ( बरोत)   को  हंडिया तहसील प्रभारी और जिला सचिव का  दायित्व दिया गया है । इसी प्रकार सुरेश मौर्या ( सोरांव ) आशीष कुमार मिश्र ( हंडिया) एवं जयसिंह अग्रहरी को जिला सचिव तथा कमलेश कुमार पटेल को जिला प्रवक्ता बनाया गया है । पंकज कुमार गुप्ता ( महानगर) जिला कोषाध्यक्ष  तथा प्रवीण कुमार मिश्रा ( बारा) को जिला मीडिया प्रभारी  बनाया गया है ।

वेदानंद वेद  ( करछना )जिला सांस्कृतिक सचिव  ,  शशि भट्टाचार्य जिला कार्यालय सचिव बनाए गए हैं  जिला कार्यकारिणी में   अमित ओझा  ,  परमेश्वर पटेल एवं मोहम्मद एखलाक  ( सोरांव) को शामिल किया गया है । दूसरी सूची अगले सप्ताह घोषित की जाएगी । जिलाध्यक्ष  ने बताया कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में जिला इकाई का शपथ ग्रहण एक भव्य समारोह में किया जाएगा जिसमें जिला इकाई की पत्रकार परिचायिका  का भी लोकार्पण  एवं वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनंदन किया जाएगा।


पत्रकारों के हित में कार्य करें नवनियुक्त पदाधिकारी- रमाकांत त्रिपाठी जिलाध्यक्ष

प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह पत्रकारों और प्रेस के हित में कार्य को करें ताकि संगठन की मर्यादा भी बनी रहे और पत्रकारों के हित की लड़ाई भी लड़ी जाए । उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें।