Breaking News

बेल्थरारोड में लगा प्रदेश का दूसरा सबसे उच्चा तिरंगा

 


अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड ( बलिया )।। नगर के बल्लीबलदेव  स्मार्ट बाजार  में प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा  ( 170 फीट )राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण गुरुवार को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 हरखनारायण गुप्त की जयंती पर  आरएसएस के प्रान्त प्रचारक सुबास जी के कर कमलों द्वारा किया गया । राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण  के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही  भारत माता और वंदे मातरम के नारे से पूरा आसमान गुंजयमान हो उठा।  

बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त ने देते हुए बताया कि यह मानव श्रम द्वारा उठाया जाने वाला देश का पहला राष्ट्रीय ध्वज है ,जिसका ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुबास जी ने झांसी की रानी की कविता को गाया। उन्होंने  प्रदेश का दूसरा सबसे उच्चे राष्ट्रीय ध्वज लगवाने वाले व कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण नारायण गुप्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी।  






बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त ने  मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश प्रचारक सुबास जी को माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट की । साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित सम्मानित किया। इस अवसर पर कलाकारों ने देश भक्ति के माध्यम से लोगो को देश प्रेम के रंग सराबोर कर दिया। 









राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण के मौके पर संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला प्रचारक  अनुज जी, जिला प्रचारक प्रमुख आलोक गिरि,  आनन्द सिंह, विधायक धनन्जय कनौजिया,   रसड़ा नाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि,भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,भाजपा नेता लाल बहादुर भारती,  ई0 प्रवीण प्रकाश, शेषनाथ आचार्य, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, सूर्य कुमार शिशु गुप्ता, कृष्णा , देवेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र सोनी, शशिप्रकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे।