पुलिस को देख पिकअप छोड़ भागा चालक,7 पशु बरामद
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए पूरे जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को उभांव पुलिस को हल्दीरामपुर पनिसरा के पास से वध के लिए पिकप पर लादकर ले जा रहे 7 पशुओं को पिकप समेत पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। पुलिस को देख पिकप चालक पिकप छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
पुलिस ने पिकप यूपी 60 टी 4692 को कब्जे में लेकर जब्त करते हुए अज्ञात पिकप चालक को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही पिकप पर लदे 7 पशुओं को मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत गौशाला में भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर राघवराम यादव, कांस्टेबल रणजीत यादव, का0 धनन्जय मांझी शामिल रहे।
